मधुबनी, अगस्त 2 -- मधुबनी,निज संवाददाता। जिले में दो केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। इसकी पहल की जा रही है। इसके लिए विभाग को रिपोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है। पूर्व में जिला मुख्यालय के पास रांटी व अन्य स्थानों पर केंद्रीय विद्यालय खोलने का रिपोर्ट पहले ही भेजा जा चुका है। अभी उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल पर शिक्षा विभाग के निदेशक अमर भूषण के द्वारा झंझारपुर अनुमंडल में भूमि को चिन्हित करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसतरह पूरी संभावना है कि जिले में दो केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति शीघ्र ही मिल जाए। शुक्रवार को जिले में जारी केंद्रीय विद्यालय खोलने के स्थान के मुद्दे का पटाक्षेप करते हुए डीएम आनंद शर्मा ने इसकी जानकारी दी। इन्होंने बताया कि पूर्व के रिपोर्ट के आधार पर जिला मुख्यालय के पास केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। इसके लिए काफी का...