कटिहार, अगस्त 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा विशेष मतदाता शिविर अब केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और सहभागिता का व्यापक अभियान बन चुका है। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर यह विशेष अभियान एक महीने तक जिले के हर प्रखंड, अंचल और नगर निकाय कार्यालयों में चलेगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने आदेश जारी किया है। इस बार का नारा साफ है कि कोई मतदाता छूटे नहीं। शिविर का उद्देश्य है, नए पात्र नागरिकों को वोटर लिस्ट में जोड़ना, पुराने मतदाताओं के नामों में संशोधन कराना और बिना आधार के सूची में दर्ज नामों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराना। 2 अगस्त से 1 सितंबर तक, रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैम्पों म...