मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 17 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन है। गुरुवार शाम तक दोनों प्रमुख गठबंधनों राजग और महागठबंधन ने अपने पत्ते खोल दिए। दोनों ने टिकट बंटवारे में सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है। जिले की 11 सीटों पर सबसे अधिक पांच प्रत्याशी यादव समाज के हैं। राजद ने पांच सीटों पर यादव उम्मीदवारों को उतारा है। इनमें मीनापुर से मुन्ना यादव, पारू से शंकर प्रसाद, गायघाट से निरंजन यादव, साहेबगंज से पृथ्वीनंद राय शामिल हैं। बरुराज से वीआईपी से यादव उम्मीदवार ई. राकेश कुमार को टिकट दिया है। राजग ने जिले में सबसे ज्यादा भरोसा राजपूत उम्मीदवारों पर जताया है। राजग ने 11 में से सबस अधिक तीन सीटों पर राजपूत प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें बरुराज से अरुण सिंह, साहेबगंज से राजू सिंह व गायघाट...