गोपालगंज, जून 4 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने और सभी वर्गों के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में 102 डेयरी फार्म खोले जाएंगे। जिसकी स्वीकृति गव्य विकास विभाग ने समग्र गव्य विकास योजना के तहत दे दी है। योजना के तहत दो गाय के 35, चार गाय के 64, 15 गाय के दो और 20 गाय के एक डेयरी फार्म खोले जाएंगे। स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योजना का लाभ 'पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशिक्षित आवेदकों, दुग्ध सहकारिता समिति के सदस्य और जीविका के स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन से जिले में दुग्ध...