खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया। विधि संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया। प्राधिकार के सचिव आरएम तिवारी द्वारा ने बताया कि गठित बाल विधिक सेवा इकाई के सदस्यगण को प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खगड़िया सुश्री काजल झाम्ब, प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी व एडीजे कुमारी विजया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला जज द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि वे दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर योजना के उद्देशों को प्र...