बांका, अक्टूबर 6 -- बांका,नगर प्रतिनिधि। रविवार को जिले में वातावरण काफी शुष्क रहा। सुबह से ही आसमान पर घने काले बादलों ने डेरा डाल लिया और पूरे दिन सूरज मानो लुका-छिपी का खेल खेलता रहा। काली घटाओं की घनी परतों ने न केवल धूप को धरती तक पहुँचने से रोका, बल्कि वातावरण में ठंडक और उमस के बीच एक अजीब सा मौसमीय संतुलन बनये रखा।आम दिनों की तरह न सूरज की चमक दिखी, न ही नीला आसमान। सुबह से ही पूरे जिले में बादलों की मोटी चादर बिछी रही। हालांकि, संध्या कालीन बेला में जिलेवासियों को सूर्यदेव के दर्शन हुए।मौसम विभाग की मानें तो यह बंगाल की खाड़ी में बने एक निम्न दबाव क्षेत्र का असर है, जो धीरे-धीरे झारखंड और बिहार की ओर बढ़ रहा है। इसी कारण बांका सहित आस-पास के जिलों में भी मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। बारिश के बाद बस स्टैंड सहित कई जगहों पर आज...