बलरामपुर, जून 2 -- समस्या शहर क्षेत्र हो या ग्रामीण हर जगह अघोषित कटौती व लो वोल्टेज का सिलसिला नहीं हो रहा कम बलरामपुर, संवाददाता। जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दिनोंदिन गहराती जा रही है। अघोषित बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह अघोषित कटौती व लो वोल्टेज का सिलसिला जारी है। सदर सहित तराई के ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल हैं। रविवार को नगर क्षेत्र में 24 में महज 14 से 15 घंटे ही बिजली मिल पायी। मोहल्ला पहलवारा में रात सवा नौ बजे बिजली कटने के बाद रात साढ़े 12 बजे बहाल हुई। तीन घंटे तक लोग सड़कों पर घूमकर समय कटाने को मजबूर दिखे। वहीं रोस्टर के नाम पर शटडाउन लिये जाने से भी लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया ...