मोतिहारी, अक्टूबर 31 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मोंथा तूफान का असर पड़ा है। दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से बूंदाबांदी होती रही। दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू हो गयी। तेज हवा से सर्दी का सितम तेज हो गया। हल्की बारिश से सड़कों पर जगह जगह जलजमाव हो गया है। दिन भर मौसम में बदलाव से लोग परेशान दिखे। बारिश में भींगते हुए लोग अपनी दिनचर्या में मशगूल रहे। बाजार में चारो तरफ रोड कीचड़ व पानी के जमाव से पटी रही। अचानक मौसम में बदलाव से तापमान में काफी गिरावट आयी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों तक मोंथा तूफान का असर रहने की संभावना है। इधर बारिश से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। किसान धान फसल की कटाई कर खेत में छोड़े हुए हैं। कई किसान कटनी व दौनी के लिए बारिश खुलने ...