गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। इस वर्ष जिलेभर में होने वाले पौधरोपण अभियान में वन विभाग जिले से विलुप्त हो रही प्रजातियों के पौधा का रोपण करेगा। इस के साथ ही राजकीय पुष्प पलाश समेत कई विशेष और महत्वपूर्ण पौधे भी लगाए जाएंगे। इससे आने वाले दिनों में हरियाली के साथ खूबसूरती भी बढ़ेगी। इस बार पौधरोपण सीजन में कुल 41,14,100 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद के अन्य विभागों को 30,64,100 और वन विभाग को 10,50,000 पौधा लगाने है। वन विभाग ने 26 नर्सरियों में इस साल 61 लाख पौधा तैयार किया है। इसमें वन विभाग ने कुछ विशेष पौध भी तैयारी किया है। इसमें उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प पलाश का पौधा भी तैयार किया है जो विलुप्त हो रहा था। पलाश के बीज मंगाकर नर्सरी में चार हजार पौधे तैयार किए गए हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के सम्मान ...