बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान 'मोंथा' की वजह से मंगलवार को बस्ती मंडल का मौसम अचानक बदल गया। सोमवार को हल्की और मंगलवार भोर में बारिश होने से पूरे जिले में दिन के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को जिले में 2.0 डिग्री तक दिन का तापमान नीचे आ गया। इसके साथ ही मंगलवार को बारिश होने के कारण सुबह का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश के बाद मौसम साफ होने दोपहर को सूरज के दर्शन हुए। मंगलवार को हल्की बारिश होने से अचानक लोगों को दिन में सर्दी का अहसास होने लगा। छठ पर्व पर मंगलवार को भोर में बादलों की घनी चादर छाई रही, थोड़ी देर में हल्की बारिश होने से छठ पर्व के श्रद्धालुओं को खासी परेशानी हुई। बस्ती मंडल बूंदाबांदी से ठंड की आहट बढ़ गई। सुबह के वक्त हल्के कपड़े पहनने पर सर्दी ...