कोडरमा, फरवरी 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के विभिन्न अंचलो में दाखिल- खरिज के मामलों का निष्पादन कैंप के माध्यम से किया जाएगा। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश के आलोक में विभिन्न अंचलों में 24 फरवरी से कैंप लगाया जाएगा। कैंप में वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिले में 30 दिनों से अधिक अवधि के लंबित मामले 584 हैं । जबकि 90 दिनों से अधिक अवधि के 68 लंबित मामले हैं। 24 फरवरी को चंदवारा अंचल में कैंप लगाया जाएगा,जहां बतौर वरीय पदाधिकारी डीडीसी ऋतुराज मौजूद रहेंगे। इस अंचल में 123 मामले लंबित हैं, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 113 और 90 दिनों से अधिक के 10 मामले हैं। जबकि 28 फरवरी को कोडरमा अंचल में कैंप होगा, जिसमें एसी पूनम तिर्की वरीय अधिकारी के रूप में मौजूद रहेंगी। इस अंचल में 201 मामले लंबित है, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 172 और 90 ...