कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज के कुल 1916 मामले अब भी लंबित हैं। इन मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार तीन दिवसीय विशेष राजस्व कैंप गुरुवार से शुरू किया गया है। जिले में सबसे अधिक 658 मामले कोडरमा अंचल में लंबित हैं। इसके अलावा, चंदवारा में 315, डोमचांच में 146, जयनगर में 352, मरकच्चो में 243 और सतगावां में 202 मामले लंबित हैं। चिंता की बात यह है कि बिना आपत्ति के भी 30 दिन से अधिक समय से 111 मामले लंबित पड़े हैं, जिसमें सबसे अधिक 35 मामले कोडरमा सदर में हैं। वहीं 90 दिनों से अधिक समय से आपत्ति के साथ 60 मामले भी पेंडिंग हैं, जिनमें से चंदवारा में 44 मामले प्रमुख रूप से शामिल हैं। अब तक जिले में दाखिल-खारिज के कुल 88,494 आवेदन प्राप्त हुए हैं, ज...