कुशीनगर, नवम्बर 26 -- कुशीनगर। ठंड का मौसम शुरू होते चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। पिछले दस दिन में नौ से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोर एक ही रात दो-दो घरों को निशाना बना रहे हैं और उन पर पर चाबुक चलाने वाली पुलिस की कार्रवाई जांच तक ही सीमित है। कुछ चोरी के मामलों में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। एक सप्ताह पूर्व जिले में आयोजित समीक्षा बैठक में डीआईजी गोरखपुर ने सभी थानाध्यक्षों को आगाह किया था। पुलिस को ठंडक के मौसम में चोर जमकर चुनौती दे रहे हैं। जिले में पिछले दस दिन में नौ चोरियां हो चुकी है। सर्वाधिक चोरियां कसया थाना क्षेत्र में हुईं है। एक दिन पूर्व 23 नवंबर की रात चोरों ने कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री गांव में एक ही रात दो घरों में खंगाल डाला। चोरों ने तीसर...