प्रयागराज, अप्रैल 14 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 1017 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को जिले के दस केंद्रों पर दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को 12 बजे से ब्रीफिंग बैठक बुलाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों और बाह्य अंतरीक्षकों को निर्देशित किया है कि बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्राप्त निर्देशों के क्रम में परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के समुचित प्रबंधन के लिए केंद्रों पर व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक 50 प्रतिशत उसी विद्यालय से तथा सह केंद्र व्यवस्थापक एवं बा...