किशनगंज, जुलाई 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में शिशु मृत्यु दर को शून्य की ओर ले जाने के लिए जिले में 15 जुलाई से 14 सितंबर तक दो माह दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाएगा। दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के लिये जिले में व्यापक रणनीति तैयार की गई है। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीएम विशाल राज ने किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जल-नल, नगर निकाय, समाज कल्याण और अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। हर परिवार तक पहुंचने का है मिशन: डीएम विशाल राज ने कहा कि डायरिया आज भी हमारे देश में शिशु मृत्यु का एक बड़ा कारण है। अगर हम समय पर ओआरएस और जिंक पहुंचान सुनिश्चित करें, स्वच्छता सुनिश्चित कर लोगों को सही जानकारी पहुचाएं । उन्ह...