किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ जिले में एक बड़ी और संगठित लड़ाई का आगाज़ हो चुका है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दस्त नियंत्रण पखवाड़ा (स्टॉप डायरिया अभियान) की मंगलवार को औपचारिक शुरुआत की गई, जो अगले दो माह आगामी 14 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस दो माह के विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जल-नल, नगर निकाय, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जीविका सहित कई विभागों को सक्रिय रूप से जोड़ा गया है। गौरतलब हो कि सोमवार को जिला स्तरीय टास्कफोर्स बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया था कि अभियान को जनांदोलन के रूप में चलाया जाए, जिसका अमल करते हुए क्रियान्वयन शुरू हो चुका है। मंगलवार को जिले के सभी प्रखंड...