छपरा, जून 18 -- आशाकर्मी हर घर में बांटेंगी ओआरएस पैकेट व जिंक की गोली ,स्टॉप डायरिया अभियान 15 जुलाई से होगा शुरू बरसात के दिनों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बढ़ जाता है डायरिया का खतरा छपरा हमारे संवाददाता। बच्चों को होने वाली विभिन्न रोगों एवं जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है। अब जिले में 15 जुलाई से 14 सितंबर 2 माह तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट एवं जिंक की टैबलेट देंगी। जिन घरों में दस्त से पीड़ित बच्चे पाए गए उस घर में 2 पॉकेट ओआरएस एवं 14 जिंक की टैबलेट प्रदान की जाएगी। 0 से 5 साल के बच्चे अक्सर डायरिया से पीड़ित हो जाते हैं। इससे बचाव को लेकर यह पखवारा मनाया जाता है। अभियान जिले के सभी आंगनबाड़ीकेंद्रों में ...