बांका, मई 11 -- बांका। कार्यालय संवाददाता विगत दिनों जिला प्रशासन के द्वारा अवैध कारोबार को लेकर जगह जगह छापेमारी की गई। जिसमें कई दुकानों को भी सील किया गया। इस दौरान कई खाद दुकानों के साथ ही कुछ दवा दुकान आदि पर कार्रवाई की गई। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अब जिलेभर में कुछ दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल दुकानदारों को छापेमारी का भय दिखाकर अवैध वसूली कर रहा है। ये दलाल अपने को सरकारी कार्यालय का कर्मचारी बताकर दुकानदारो को यह कहता है कि उनकी दुकान की भी लिस्ट पदाधिकारियों के पास है तथा जल्द ही छापेमारी की जाएगी। अगर मैनेज करना है तो पैसा देना होगा। कई दुकानदार तो डर से वैसे दलाल के चक्कर में पड़ जाते हैं तथा उन्हें आर्थिक चुना लग जाता है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के कई दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दवा दुकान पर डीआई कार्...