सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली में धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन योजना का शुभारंभ का ऑनलाइन प्रसारण जिला में किया गया। नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिले से चार सदस्यीय टीम जिसमें डीएओ माधुरी टोप्पो, कृषि वैज्ञानिक नीना भारती एवं दो किसान शामिल थे। जिला कृषि कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी दीपांकर चौधरी एवं संयुक्त मत्स्य निदेशक अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे। मौके पर योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कृषि अधारित जिलों में उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने, सिंचाई और भंडारण में सुधार करने, किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बताया गया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण में पूरे देश में 100 जिलों को चिन्हित किया गया है,...