बुलंदशहर, जुलाई 11 -- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के प्रवेश बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान दम भर रहा है। नए सत्र 2025-26 के लिए 25 हजार से अधिक बच्चों के प्रवेश स्कूलों में हो चुके हैं और इनकी संख्या अभी और बढ़ेगी। शिक्षक गांव-गांव रैली निकालकर छात्र संख्या बढ़ा रहे हैं। जिन बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं उन्हें प्रतिदिन स्कूलों में बुलाया जा रहा है। बीएसए ने स्कूलों में 45 हजार के आस-पास नए प्रवेश कराने का लक्ष्य शिक्षकों को दिया है। पहले चरण में करीब 15 हजार से अधिक बच्चों के प्रवेश शिक्षकों ने कराए थे। बच्चों का पूरा डाटा प्रेरणा पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष स्कूल चलो अभियान चलता है। जिले में 1869 परिषदीय स्कूल हैं और इनमें करीब ...