बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- लम्पी का कहर : 01 जिले में थम नहीं रहा लम्पी का कहर, 13 प्रखंडों में पसारा पांव ढाई सौ से अधिक मवेशी बीमार, अबतक करीब 12 की जा चुकी है जान एक माह से अधिक दिनों से प्रकोप, इलाज के बाद भी नहीं मिल रहा आराम फोटो तेतरावां : लम्पी बीमारी से पीड़ित मवेशी। बिहारशरीफ,कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में लम्पी (त्वचा रोग) बीमारी का कहर पिछले एक माह से जारी है। चिंता यह कि बीमारी का प्रसार अब भी बढ़ रहा है। पहले 11 तो अब 13 प्रखंडों में इसका प्रकोप दिख रहा है। पशुपालकों की मानें तो ढाई सौ से अधिक मवेशी बीमारी की चपेट में अबतक आ चुके हैं। इतना ही नहीं 12 से अधिक मवेशियों की जान जा चुकी है। अकेले सदर प्रखंड के तेरावां गांव में ही पांच मवेशियों की मौत हो चुकी है। हरनौत के सेवदह गांव के पशुपालक अभिषेक कुमार की चार माह की बछिया, रहुई नग...