पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, ।जिले में चोरी के शोर पर ब्रेक के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार की है। इसके तहत चोरी के छोटे- बड़े मामले में शामिल चोरों की अब जिले के हर थाना में हाजिरी लगेगी। सप्ताह के हर रविवार को थाना में आयोजित होने वाली गुंडा परेड की तरह चोरी के मामले में संलिप्त आरोपियों को सम्बन्धित थाना में हाजिरी देनी होगी। इसके लिए सप्ताह का शनिवार मुकर्रर किया गया है। दरअसल खासकर चोरी के छोटे मामलों में आरोपियों को जेल भेज कर पुलिस निश्चिंत हो जाती है। बेल पर जेल से बाहर आने के बाद यही आरोपी दोबारा घटना को अंजाम देकर पब्लिक की नींद हराम करते ही हैं, पुलिस की भी सिरदर्दी बढ़ा रहे हैं। मसलन जेल से बाहर आने वाले इन आरोपियों पर पुलिस की सतत निगरानी के लिए जिले के हर थाना में यह व्यवस्था लागू होने वाली है। -: बाइक से गश्ती के लिए 14 टी...