गया, नवम्बर 9 -- गया जिले में विधानसभा का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर को होगा। रविवार की शाम छह बजे से प्रचार का शोर पूरी तरह थम गया। अब साइलेंस पीरियड लागू हो गया है। इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सभा, जुलूस, भाषण, लाउडस्पीकर, ऑनलाईन प्रचार या सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम शशांक शुभांकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आचार संहिता के तहत साइलेंस अवधि में मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई होगी। मंगलवार को सुबह सात बजे से होगा मतदान मंगलवार को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 125 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली ...