बदायूं, सितम्बर 24 -- त्योहारों पर उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुचारू बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विद्युत निगम द्वारा जिलेभर में अनुरक्षण माह के तहत मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। यह अभियान 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अभियान के तहत जिलेभर में बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मर व बिजलीघरों पर लगे उपकरणों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत ढीले,जर्जर व टूटे बिजली के तारों की मरम्मत,ट्रांसफार्मर का लोड बैलेंस के साथ तेल भरने, पेड़ की छटाई, पुराने जंपरों को बदलना आदि कार्य कराया जा रहा है। साथ ही बिजलीघरों की साफ-सफाई जैसे कार्य कराए जा रहें हैं। कहा कि निगम का प्रयास है कि त्योहारों पर उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अनुरक्षण माह के दौरान जहां...