महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर जगदीश प्रसाद वर्मा ने विजयपुर व बसुली में हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान नर्सरी का सभी कार्य समय बद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी। महराजगंज में दो हाईटेक नर्सरियां विकसित की जा रही हैं। इसमें सदर के विजयपुर और निचलौल के कृषि विज्ञान केंद्र बसुली में हाईटेक नर्सरी स्थापित किया जा रहा है। उद्यान विभाग के मुताबिक हाईटेक नर्सरी का निर्माण करीब एक करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से बनाया जाएगा। इसमें बेर, अनार, कटहल, नीबू, आम, अमरूद, मोरिंगा, ड्रैगन फ्रूट आदि फलों को उगाने के लिए उगाया जाएगा। शुक्रवार को स्टेट क्वालीटी मॉनिटर जगदीश प्रसाद वर्मा ने संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर गजेन्द्र बहादुर सिंह, डीसी मनरेगा कर...