बाराबंकी, मई 24 -- मेरा युवा भारत की पहल पर अब तक जुड़ चुके हैं 150 युवा मेरा भारत युवा की पहल पर पंजीकृत युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित मिथिलेश दुबे बाराबंकी। मेरा युवा भारत की पहल पर अब जिले के युवाओं को संगठित किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित ये युवा किसी भी आपात स्थितियों में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा, जो समय आने पर अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक के रूप में 750 युवाओं को संगठित करने का लक्ष्य है। अब तक 150 युवकों को जोड़ा जा चुका है। बताते चलें कि युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से देश भर के युवाओं को सक्रिय रूप से संगठित किया जा रहा है। ताकि उन्हें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने...