गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 200 मॉडल छाया एकीकृत (सीआई) ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तैयार किए जाएंगे। इनसे समुदाय स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। यह फैसला सोमवार की शाम को विकास भवन सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक में हुआ। बैठक के बाद सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि जिले में पहले से सक्रिय 200 मॉडल सीआई वीएचएसएनडी मौजूद हैं। नए सीआई वीएचएसएनडी तैयार होने के बाद यह संख्या 400 हो जाएगी। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मॉडल सीआई वीएचएसएनडी के बेहतर परिणाम सामने आएं हैं। बैठक के दौरान ही राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम में रैकिंग में योगदान देने वाले चिकित्सकों और कार्यक्रम प्रबन्धकों को सम्मानित भी किया गया। सीएमओ ...