संतकबीरनगर, दिसम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर । जिले के कांशीराम स्पोर्ट स्टेडियम में राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तराशा जाएगा। खिलाड़यों के शरीर को गठीला बनाने और ताकत पैदा करने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाईटेक जिम की स्थापना की गई है। हाईटेक जिम में एक करोड़ के उपकरण की आपूर्ति कर दी गई है। जल्द ही इसे खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। अभी तक स्टेडियम में खिलाड़ियों को परम्परागत प्रशिक्षण ही दिया जा रहा था। यही कारण था कि यहां के खिलाड़ी बमुश्किल से राष्ट्रीय स्तर के खेलों तक ही पहुंच पाते थे। अन्तराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग नहीं होने के कारण वह मात खा जाते थे। जिले के खिलाड़ी हाईटेक जिम की कमी लंबे असरे से महसूस कर रहे थे। नए जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने यहां के खिलाड़ियों और कोच की तमन्ना पूरी...