बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले की विभिन्न राजकीय आईटीआई में तैनात 26 अनुदेशकों को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जन प्रतिनिधियों के हाथों इन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। अनुदेशक के पद पर नियुक्त प्रदेश में 1510 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से घोषित परिणाम में यह युवा विभिन्न ट्रेड में अनुदेशक के पद पर चयनित हुए हैं। जिले में एक माह पूर्व इनकी तैनाती की गई है, तथा यह विभिन्न आईटीआई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रविवार को नियुक्ति पत्र वितरण का औपचारिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौध...