मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बलिया व आगरा में स्टाफ नर्स की फर्जी नियुक्ति के मामले का खुलासा होने के बाद जिले में की गई नियुक्ति की भी जांच शुरु कर दी गई है। सीएमओ के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टाफ नर्स के अभिलेखों व नियुक्ति की जांच कर रही है। फिलहाल अभी जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिले में वर्ष 2023 में आठ स्टाफ नर्स की नियुक्ति हुई थी। वहीं अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर वर्तमान समय में तैनात हैं। बलिया व आगरा में कुछ दिनों पूर्व फर्जी तरीके स्टाफ नर्स की नियुक्ति का मामला सामने आया। खुलासा होने के बाद उन स्टाफ नर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बलिया व आगरा के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सक्रिय हो गया है। सीएमओ डा. सीएल वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम गठित की गई है। टीम वर्ष 2023 में ...