गुमला, फरवरी 16 -- गुमला संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को यहां तेली छात्रावास में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर साहू की अध्यक्षता वाले इस बैठक में समाज के मुख्य संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि समाज पिछले 24 वर्षों से लगातार वार्षिक जतरा सह सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है। जो पूरे गुमला जिले में तेली समाज की अनूठी पहल रही है। उन्होंने इसे समाज के लिए गौरव की बात बताते हुए इस परंपरा को जारी रखने पर जोर दिया। इसी कड़ी में नौ मार्च को रथ मेलाटांड़ करौंदी में जतरा सह सामूहिक विवाह का आयोजन करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए किशोर साहू को संयोजक और दुर्गा साहू को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर साहू,संरक्षक मुनेश्वर साहू, राधा मो...