खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में रविवार की देर शाम तेज हवा के बाद बारिश से बिजली की आपूर्ति पांच से 12 घंटे तक ठप रही। जिससे लोग गर्मी में बेहाल रहे। शहर से लेकर गांव तक बिजली की अनियमित आपूर्ति रही। वहीं लो वोल्टेज की समस्या से लोग खासे परेशान रहे। रविवार की शाम तेज हवा व बारिश के बाद कई जगहों पर बिजली तार व पोल गिरने की वजह से भी आपूर्ति बाधित रही। जिससे रविवार की रात तक बिजली के लिए लोग तरसते रहे। कहीं-कहीं सोमवार की सुबह में जाकर बिजली बहाल की जा सकी। वहीं सोमवार को भी बिजली आपूर्ति सही से नहीं होने से गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। शहर के भारती नगर मुहल्ले सहित अन्य कई मुहल्ले में दोपहर तक लो वोल्टेज की समस्या बताई गई। वहीं बिजली ट्रिप करने की भी समस्या बनी रही। जिससे भी लोग परेशान रहे। मानसी प्रखंड अन्तर्गत बलहा व सै...