अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले में चार दिनों से किसी न किसी क्षेत्र में बारिश हो रही है। इन दिनों में सबसे ज्यादा बारिश कुमारगंज में हुई है। शहर के कुछ जगहों पर रविवार रात तेज और सोमवार को दोपहर हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग ने इसी तरह आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की। सोमवार को कुमारगंज में 22 मिमी बरसात हुई। रविवार की देर शाम रामधाम में तेज तेज हवाएं चलीं और लगभग आधे घंटे बरसात हुई लेकिन कुछ किलोमीटर दूर अयोध्या कैंट बरसात नहीं हुई। यही हालत सोमवार की दोपहर बाद भी दिखाई पड़े, राम धाम में हल्की बरसात हुई। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा बताते हैं कि हवाओं की गति भी दिन भर 5.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही। उन्होंने बताया कि फिलहाल ...