गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डेंगू के चार नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद मरीजों की संख्या 91 पर पहुंच गई। कूलर, एसी और गमलों में पैदा हो रहे डेंगू के लार्वा से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों के वार्डों में बुखार के मरीजों से बेड तक भर गए हैं। एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को 2803 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। इनमें से बुखार के मरीजों की संख्या 319 रही। करीब 25 मरीजों को भर्ती किया गया। इससे मेडिकल वार्ड के बेड पूरी तरह फुल हो गए। इसी तरह संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 1200 से ज्यादा मरीजों का पंजीकरण हुआ। इनमें 198 मरीजों को बुखार, खांसी की शिकायत थी। इसी तरह रोजाना बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीजों की लक्षण के आधार पर जांच...