हाजीपुर, अगस्त 20 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में लंपी रोग तेजी से फैल रहा है। रोग के कारण गोवंश के पूरे शरीर में फोड़े घाव निकल रहे हैं। इसके कारण दुग्ध उत्पादन पर तो असर पड़ा ही है, पशुओं की मौत भी होने लगी है। पातेपुर प्रखंड में एक पशु के मरने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है। वहीं एक दर्जन अधिक पशु गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई गोवंश की लंपी से मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग की ओर से अब तक लंपी रोग की पुष्टि के लिए रोग से पीड़ित गोवंश का सैंपल नहीं लिया गया है, जिससे पशुपालक चिंतित हैं। पशुपालकों ने लंपी रोग के प्रकोप से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सा शिविर लगाने और मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन को तैनात करने की मांग की है। अनुमंडल पशु चिकित्सालय के डॉ. रविशंकर विद्यार्थी ने बताया कि हाजीपुर प...