सहारनपुर, सितम्बर 11 -- जिले में डेंगू और चिकनगुनिया तेजी से पैर पसार रहे हैं। अभी तक जिले में डेंगू के 21 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थिति को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित मरीजों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि जिले में विभागीय टीमें भी तैनात की गई हैं जो प्रभावित इलाकों में निरंतर छिड़काव और जागरूकता अभियान चला रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...