आगरा, नवम्बर 30 -- जनपद के पटियाली, सहावर व कासगंज विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर का काम तेजी से चल रहा है। एसआईआर के सर्वे में लगे 1149 बीएलओ सर्वे का काम कर रहे हैं। डीएम प्रणय सिंह ने बताया कि जिले में एसआईआर का काम 64 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। शनिवार को डीएम प्रणय सिंह ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख 57 हजार 916 मतदाता है। जिनमें से छह लाख 83 हजार से अधिक मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाए जा चुके हैं। जिले में शेष बचा 36 प्रतिशत कार्य चार दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए बीएलओ लगातार मतदाताओं से संपर्क कर उनके एसआईआर फार्म जमा करा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एसआईआर के सर्वे में अच्छा कार्य कर रहे बीएलओ को समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी कर ...