कटिहार, जुलाई 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के शहरी क्षेत्र के 27 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा तीसरे चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को पूरी तरह कदाचारमुक्त और पारदर्शी बनाने को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक होगी, जबकि अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय सुबह 9:30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। इस क्षेत्र में भीड़ पर रोक के साथ किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथसुरक्षाकर्मी तैनात जि...