अमरोहा, मई 22 -- इस बार मानसून के जल्द आने की आहट के बीच किसान धान की नर्सरी डालने की तैयारी में जुट गए हैं। खेतों को तैयार करने के साथ ही खाद-बीज का बंदोबस्त किया जा रहा है। उधर, कृषि विभाग किसानों को अनुदान रेट पर धान का प्रमाणित बीज मुहैया करा रहा है। जिले में 26 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर धान की रोपाई की जाएगी। तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर धान की नर्सरी डाली जाएगी। धान की नर्सरी डालने का पीक समय शुरू हो चुका है। किसान धान की नर्सरी डालने में जुट गए हैं। 20 मई से जून के पहले सप्ताह तक किसान धान की नर्सरी डालेंगे। जून के दूसरे सप्ताह में धान की रोपाई का कार्य शुरू होगा। 15 जुलाई तक धान की रोपाई की जाएगी। किसान धान की नर्सरी डालने के लिए खेतों को तैयार करने के साथ-साथ बीज का बंदोबस्त कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि कि...