खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के शहरी इलाके में तीन साल में भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर शत प्रतिशत घरों व प्रतिष्ठानों में नहीं लगाया जा सका है। यहां तक कि गत एक साल से ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। पर, यहां भी आधे से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम बचा ही है। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की गति धीमी है। बिजली विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो जिले में कुल दो लाख 70 हजार के करीब बिजली उपभोक्ता हैं। जिसमें खगड़िया शहरी व मानसी इलाके मिलाकर करीब 17 हजार उपभोक्ता बताए जाते हैं। जबकि गोगरी शहरी इलाके में 10 हजार के करीब बिजली कनेक्शन की बात कही जा रही है। यानि शेष बचे उपभोक्ता ग्रामीण इलाके के हैं। स्मार्ट मीटर इंस्टॉल की बात करें तो शहरी इलाके में अक्टूबर 2021 के आसपास से प्री पेड स्मार्ट मी...