सहरसा, मई 30 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। जिले में तीन वार्ड पार्षदों के पद के लिए 28 जून को उपचुनाव होगा। मतगणना 30 जून की सुबह आठ बजे शुरू होगी। नगर निगम सहरसा के वार्ड नंबर 19, नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड नंबर 8 और नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड 10 के वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया है। नामांकन लेने के लिए डीडीसी, सदर अनुमंडल और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में नाम निर्देशन काउंटर बनाया गया है। नगर निगम सहरसा वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी संजय कुमार निराला और सहायक निर्वाची पदाधिकारी एसडीसी अभिषेक अभिषेक सिंह बनाए गए हैं। नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद पद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ श्रीयांश ति...