औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- औरंगाबाद जिले में इस बार पिछले साल की तरह लगभग तीन लाख टन धान खरीद का लक्ष्य किया जा रहा है। फिलहाल धान खरीद की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो गई है जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपए तय किया गया है। चुनावी कारणों से पहले दिन धान खरीद में गति नहीं आई थी लेकिन कुछ किसानों ने धान की बिक्री की है। अब अगले 15 दिनों में धान की खरीद में तेजी आ जाएगी। वर्तमान समय में धान की कटनी का काम भी कुछ हिस्सों में शुरू हो गया है और धीरे-धीरे धान की खरीद भी तेज हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कृषि विभाग ने जिले में लगभग 11 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान का उत्पादन होने का आकलन किया है। सहकारिता विभाग ने पिछले साल औरंगाबाद को तीन लाख 12 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया था जिसके आलोक मे...