संभल, फरवरी 25 -- संभल। बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को 19वीं किस्त की सौगात दी। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस ऐतिहासिक घोषणा का सजीव प्रसारण देखा गया। कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जनपद सम्भल के 3,14,080 किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ 81 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे ट्रांसफर की गई है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 20 उत्कृष्ट एवं प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी 10-10 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों को पीएम सूर्य घर मुफ्त...