एटा, जून 1 -- एटा। मई माह में हुई बारिश के बाद जिले में संचारी रोग फैलने की शुरूआत हो गई है। बीते सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर हुई जांच में तीन मलेरिया पॉजिटिव निकले है। संबंधित सीएचसी से पहुंचे स्वास्थ्य टीमों ने मलेरिया पॉजिटिव के परिसर एवं आसपास के 30-40 लोगों की जांच कर उपचार देने का कार्य किया है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व ब्लॉक शीतलपुर के गांव मुबारिकपुर सराय में आठ वर्षीय बालिका काजल मलेरिया पॉजिटिव निकली है। जानकारी मिलने पर गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई करायी गई है। उन्होंने बताया कि गांव में डा. आकाश वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम में शामिल डा. सुशील बघेल सहित अन्य स्टाफ ने 30 लोगों की जांच कर उपचार को सलाह दी है। स्वास्थ्य टीम ने गांव में 11 लोगों की मलेरिया जांच की ह...