भदोही, फरवरी 18 -- भदोही/सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान टीम। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में पंचायत उप चुनाव 19 फरवरी को कराए जा रहे हैं। तैयारियों को परखने को डीएम विशाल सिंह एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक सोमवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचे। अफसरों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का मातहतों को निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने अधिकारियों के साथ डीघ ब्लाक के ग्रामसभा बनकट, ज्ञानपुर ब्लाक के बनकट ज. छनौरा आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कहा कि डीघ के बनकट, औराई के सरायबाबू एवं ज्ञानपुर ब्लाक के बनकट ज. छनौरा गांव में प्रधान के लिए तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत को सुरियावां ब्लाक के वार्ड संख्या 41 के लिए 19 फरवरी की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और पांच बजे शाम तक चलेगा। उसके बाद 21 फरवरी को आठ बजे सुबह से मतगणना होगी।...