बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में तीन पीपा पुल निर्माण के लिए डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा है। तीनों पीपा पुल का पहुंच पथ सहित अनुमानित प्रस्तावित लागत 71.82 करोड़ रुपये है। इसमें शाम्हो प्रखंड को बेगूसराय जिला से जोड़ने के लिए शाम्हो प्रखंड से मटिहानी प्रखंड तक पीपा पुल का निर्माण, तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या घाट पर पीपा पुल का निर्माण व बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट पर पीपा पुल का निर्माण शामिल है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से बेगूसराय में तीन पीपा पुल का प्रस्ताव अनुमानित लागत सहित डीएम को उपलब्ध कराया गया। इसके आलोक में डीएम तुषार सिंगला की ओर से पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा गया है। की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में बताया गया है कि बेगूसराय जिला एवं इ...