खगडि़या, जुलाई 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बीते तीन दिनों से रूक रूक हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़कों पर पानी जमने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र के आवास बोर्ड, अस्पताल रोड समेत कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों क ो सड़कों पर जमे पानी के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। इसके अलावा स्टेशन रोड में भी लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र ों में भी मुख्य मार्गों पर कई जगहें पर जलजमाव समस्या बनी हुई है। सड़कों पर जगह जगह कीचड़ भी जमा हो गया है। इसके अलावा मानसी में भी एकनियां पथ में जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। बॉक्स: परबत्तिा: बारिश व तेज हवा से ट्रांसफार्मर सहित पोल हुआ धराशायी ...