पूर्णिया, नवम्बर 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड के दस्तक के साथ डेंगू के डंक अब कमजोर पड़ने लगी है। जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी डेंगू दम तोड़ता जाएगा। अभी जिले में तीन दर्जन डेंगू के रोगी है। हालांकि विभाग की माने तो सभी रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य है। खास बात है कि इस बात डेंगू रोग होने के बाद भी ज्यादा परेशानी सामने रोगी के बीच नहीं हुई है। इसके कारण किसी रोगी में भर्ती की नौबत नहीं आई है। वीडीसीओ रविनंदन सिंह ने बताया कि जिले में तीन दर्जन रोगी पूर्णिया जिले के है। जबकि अन्य जिलों के भी कई रोगी है। इनमें से 15 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के रोगी है तो शेष रोगी शहरी क्षेत्र के है। इन रोगी में ज्यादा परेशानी नहीं है। इसलिए किसी रोगी को भर्ती की समस्या नहीं आई है। सामान्य परेशानी सामने आई। इससे चिकित्सक की सलाह पर जरूरी दवा चलने की बाद सभी रोग...