पूर्णिया, मार्च 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के अंदर स्वास्थ्य सेवा के मामले में एक सौ के लगभग नए आयुष चिकित्सकों ने योगदान दिया है। इस योगदान से पूरे जिले में लगभग तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों की सेवा से विभाग को राहत मिलेगी। इससे न केवल विभाग को राहत मिलेगी बल्कि प्रखंड क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी। इससे काफी हद तक रोगी को भी चिकित्सक की कमी होने की परेशानी से निजात मिलेगा। विदित हो कि जिले के अंदर लगभग साठ की संख्या में पहले से आयुष चिकित्सक चिकित्सकीय सेवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना योगदान दे रहे थे। सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में पहले से लगभग 60 की संख्या में आयुष चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे थे। इन सभी चिकित्सक जिले से अन्य जिले में चले ग...