पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रोगी को एक स्थल से दूसरे स्थल तक लाने ले जाने में लगी सेवा में तीन और एम्बुलेंस की सेवा बढ़ी है। बीकोठी में एक नई एम्बुलेंस की सेवा बढ़ाई गई है। इसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो एम्बुलेंस की सुविधा बढ़ी है। मेडिकल कॉलेज में डीप फ्रीजर की सुविधा वाले नये शव वाहन भी आए हैं। इस तरह अब शव वाहन भी तीन हो गये हैं। इस संदर्भ में जिले के 102 एम्बुलेंस संचालक समन्वयक कुमार लभ बताते हैं कि जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की सेवा तैनात है। इनके अलावा ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र में जहां से प्रत्येक दिन पांच से छह रोगी के आने जाने का सिलसिला रहा है। ऐसे तीन केन्द्र में एम्ब...